केजरीवाल की पोल खोलती दिल्ली की टूटी सड़कें: मनोज तिवारी

0

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से किराड़ी की खस्ताहाल सड़कों के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार बताते हुये कहा कि 57 महीने के कार्यकाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अकर्मण्यता की गहरी नींद में सोते रहे और अपनी नाकामियों को महंगे विज्ञापनों के माध्यम से ढकनें की अपनी पुरानी आदत से मजबूर मुख्यमंत्री बधाई किराड़ी के नाम से 5 बार अपनी फोटों के साथ बड़ी बड़ी होर्डिग भी छपवा चुके है।

सड़कों को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़े बड़े दावे तो किए लेकिन जमीनी हकीकत किराड़ी के सड़कों की यह है कि स्थानीय जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है और टूटी हुई सड़के चीख-पुकार कर जनता के दर्द को बता रही है। सड़कों में गढ्ढे या गढ्ढों में सड़क यह कह पानी बड़ा मुश्किल होता है। किराड़ी की ऐसी स्थिति के लिए स्थानीय विधायक के साथ साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।

तिवारी ने कहा कि नारकीय जीवन जीने को मजबूर जनता का कसूर क्या है केजरीवाल बताएं, जनता ने उन्हें प्रचण्ड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता पर काबिज किया, लेकिन सत्ता में आने के बाद जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा केजरीवाल ने उनसे किये वादों को पूरा न करके किया है। किराड़ी ही नहीं पूरी दिल्ली में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *