आंदोलन में तेज बुखार वाले किसानों का होगा कोविड-19 टेस्ट

Indian security personnel stand guard at a road block to stop farmers from marching to New Delhi to protest against the central government's recent agricultural reforms at the Delhi-Uttar Pradesh state in Ghazipur border on Tuesday

नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे ऐसे किसानों की सूची तैयार कर उनकी कोविड-19 जांच कराएं जिन्हें तेज बुखार है। जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने किसानों से अपील की कि वे अपनी कोविड-19 जांच अवश्य करवाएं।

किसानों को खुद के व अन्य लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। यदि कोई किसान कोरोना संक्रमित मिलता है तो उसे बेहतरीन इलाज सुविधा दी जाएगी। पूनिया बुधवार को अपने कार्यालय में अधिकारियों की विशेष समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने धरनारत किसानों को जरूरी सुविधाओं की समीक्षा करते हुए विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान बड़ी संख्या में एक स्थान पर एकत्रित हुए हैं। ऐसे में उनकी स्वास्थ्य जांच लगातार जारी रखी जाए। साथ ही किसानों को कोविड-19 जांच के लिए भी तैयार करें।

उन्होंने कहा कि किसानों को मास्क का वितरण भी नियमित रूप से करते हुए प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि धरनास्थल पर महिला किसान भी एकत्रित हुई हैं। ऐसे में महिलाओं को विशेष सुरक्षा व सुविधा प्रदान की जाए। इसके लिए उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस नाको की भी गंभीरता से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने धरनास्थल पर बिजली व पानी की आपूर्ति के साथ सफाई व्यवस्था की भी पड़ताल करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त ने ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण कर्मठता व ईमानदारी से ड्यूटी निर्वहन करें। जिन्हें जो ड्यूटी दी गई है उसे पूरी करे।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी दी। बैठक में नगर निगम के आयुक्त जगदीश शर्मा, आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, एसडीएम विजय सिंह, नगराधीश उदय सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाषचंद्र, सीएमओ डॉ. जेएस पूनिया आदि अधिकारीगण मौजूद थे।