कृष्ण पर टिप्पणी करने के आरोप में भूषण पर केस दर्ज

prashant bhushan2

नई fदल्ली। भगवान कृष्ण के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर प्रशांत भूषण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं आप पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियो दस्ते की आलोचना करना महंगा पड़ गया है। एंटी रोमियो दस्ते ‘एंटी कृष्ण स्क्वायड’ कह कर वरिष्ठ अधिवक्ता और आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण विवादों को न्यौता दे डाला है।

प्रशांत भूषण ने ‘एंटी रोमिया’ दस्ते की आलोचना करते हुए भगवान कृष्ण पर कुछ टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया जिसके बाद उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया। भगवान कृष्ण पर टिप्पणी कर वो घिर गए हैं।

इस मामले में एक कांग्रेस नेता जीशान हैदर की तहरीर पर उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। वहीं दिल्ली में दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल बग्गा की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है।

भूषण के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और अलग अलग समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने के लिए भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता और AAP के पूर्व नेता प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया पर भगवान कृष्ण को लेकर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर तो उनकी निंदा हो ही रही है साथ ही बीजेपी का विरोध भी झेलना पड़ रहा है।

प्रशांत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ को भगवान कृष्ण से जोड़ते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने भगवान कृष्ण तुलना छेड़खानी करने वालों की है तो वहीं रोमियो को प्यार करने वाला करार दिया है। भूषण की इस टिप्पणी की भाजपा ने आलोचना की है।

About The Author