कड़कड़डूमा-साकेत कोर्ट में फूटा वकीलों का गुस्सा
नई दिल्ली। राजधानी की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद के 2 दिन बाद भी वकीलों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कड़कड़डूमा और साकेत कोर्ट में गुस्साए वकीलों ने पुलिसकर्मियों के साथ ही मीडियाकर्मियों और आम लोगों को भी निशाना बनाया गया है।
इन घटनाओं के वीडियो भी वायरल हुए, जिनमें वकीलों का रवैया आक्रामक दिख रहा है। वकीलों की हड़ताल में सोमवार सुबह कड़कड़डूमा कोर्ट में एक महिला टीवी पत्रकार ने वकीलों के प्रदर्शन की कवरेज की तो कई वकील उससे उलझ गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने वकीलों को समझाने की कोशिश की तो वे उनसे मारपीट पर उतारू हो गए।
इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया। कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे थे तो एक युवक बुलेट बाइक से वहां पहुंचा। वकीलों की भीड़ के बीच से होकर वह आगे जाने की कोशिश करने लगा तो वकील भड़क गए।
इस घटना के वायरल वीडियो में दिखा कि एक वकील ने डंडे से युवक पर हमला कर दिया। इसके बाद अन्य वकील भी युवक पर टूट पड़े। इससे घबराया युवक अपनी बुलेट मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। इस बीच, वकीलों ने कोर्ट के बाहर मुख्य मार्ग पर यातायात को भी बंद कर दिया, जिससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।