एलजी ने सदन में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अभिभाषण पढ़ा। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि जनता ने भारी बहुमत के साथ मेरी सरकार के कामों पर विश्वास जताया है। पिछले कार्यकाल में मेरी सरकार ने बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी, स्वास्थ्य पर ध्यान दिया। दिल्ली विधानसभा में एलजी ने कहा कि हमारी सरकार (दिल्ली सरकार) ने सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, मोहल्ला क्लिनिक, न्यूनतम मजदूरी, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की योजना शुरू की।
दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए मेरी सरकार ने दस गारंटी योजना का वादा किया है। सर्वश्रेष्ठ शहर के लिए 24 घन्टे बिजली सुनिश्चित करना। बिजली की तारों को भूमिगत किया जाना है।प्रत्येक घर को 20 हजार लीटर मुफ्त स्वच्छ पानी पहुंचाने की प्रतिबद्धता सरकार दोहराती है। शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने पर ध्यान दे रही है सरकार। दिल्ली सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा, मेट्रो को विश्वस्तरीय बनाने के लिए काम किया ।विकासात्मक गतिविधियों के साथ पर्यावरण की रक्षा। 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगेंगे। यमुना को साफ और स्वच्छ करेंगे। राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। राजधानी के सभी मोहल्ले में मार्शल तैनात किए जाएंगे।
दिल्ली की सभी अनधिकृत कॉलोनियों में बनुयादी सुविधाएं हो। इसके लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। उपराज्यपाल ने कहा कि दस गारंटी योजना के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मेरी सरकार काम कर रही है। आर्थिक विकास के लिए केंद्रीय घर संग्रह में से अन्य राज्यों की तरह दिल्ली को हिस्सा मिले।
नगर निगमों को केंद्र से फंड मिले। इसके लिए मेरी सरकार प्रयास करेगी। अनिल बैजल ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखें और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें। विधानसभा के पटल पर उपराज्यपाल के अभिभाषण की प्रति प्रस्तुत करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।