लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल को आप पार्टी ने बनाया राज्यसभा सांसद
जालंधर। हाल ही में निर्वाचित राज्यसभा सांसद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के चांसलर डॉ अशोक मित्तल ने आज 2 मई 2022 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन भारत के उपराष्ट्रपति, एम. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में किया। उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए, एलपीयू के चांसलर और सांसद (राज्य सभा) डॉ अशोक मित्तल ने साझा किया, “भारत की संसद के ऊपरी सदन में मुझे दी गई जिम्मेदारियों को स्वीकार करना एक सम्मान की बात है। मुझे सौंपे गए कर्तव्यों को मैं अपनी क्षमता के अनुसार पूरा करने का प्रयास करूंगा, और मैं देश और उसके लोगों की प्रगति और विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। बाद में, डॉ मित्तल ने उच्च शिक्षा को अधिक समावेशी और न्यायसंगत बनाने के लिए उपराष्ट्रपति के आह्वान के प्रति भी साझा किया, क्योंकि शिक्षा राष्ट्र निर्माण और एक समृद्ध और टिकाऊ वैश्विक भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
डॉ मित्तल का मानना है कि अपने नए संसदीय कर्तव्यों के साथ-साथ वे समाज की गंभीर समस्याओं को दूर करने और देश के शैक्षिक परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव के लिए नवीन विचारों पर काम करके राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे। शपथ समारोह में डॉ. मित्तल के साथ उनकी पत्नी, पुत्र और उनके भाई- लवली ग्रुप के अध्यक्ष रमेश मित्तल भी थे।
विश्वविद्यालय के शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में हजारों फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों सहित समस्त एलपीयू परिवार ने शपथ ग्रहण समारोह को विशेष रूप से लगाई गई वाइडस्क्रीन पर लाइव देखा।
यहां लवली ग्रुप के वाइस चेयरमैन नरेश मित्तल, एलपीयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो डॉ लोवी राज गुप्ता और प्रो डॉ संजय मोदी भी मौजूद थे। अध्यक्ष रमेश मित्तल ने साझा किया कि डॉ अशोक हमेशा देश और भारतीय युवाओं के भविष्य के बारे में सोचते थे, जिसके लिए वे एक और आवश्यक मुकाम तक पहुंचे हैं। एलपीयू में सभी ने शिक्षा के लिए कुलाधिपति डॉ मित्तल द्वारा उनके सामने निर्धारित गए कड़े रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।