MCD- 160 BJP उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, 3 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट

3

नई दिल्ली। MCD चुनाव के लिए दिल्ली BJP ने अपनी पहली सूची जारी की है। पार्टी ने 272 में से 160 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पार्टी ने अपने सभी पुराने पार्षदों के टिकट काट दिए हैं। भाजपा ने 5 सीटें अकाली दल और 1 सीट रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को भी दी है। अकाली दल और लोजपा को जो सीटें दी हैं, वहां उम्मीदवार तो इन पार्टियों के होंगे, लेकिन वो भाजपा के चुनाव निशान पर ही चुनाव लड़ेंगे। प्रताप नगर, तिलक नगर, जीटीबी नगर, कालकाजी और राजेंद्र नगर सीट पर भाजपा ने अकाली उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

ये पंजाबी बहुल इलाके हैं, जिस वजह से इन सीटों पर अकाली उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। लोजपा को पहाड़गंज से एकमात्र सीट दी गई है। भाजपा की इस पहली सूची में ३ मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ४ मौजूदा प्रदेश पदाधिकारियों को टिकट दिया है, जबकि ३ जिलाध्यक्षों को उम्मीदवार बनाया है। कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो पहले दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

महिला मोर्चा की शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया है। वह पिछले विधानसभा चुनावों में कस्तूरबा नगर से पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दिवंगत पूर्व विधायक सुनील वैद्य की पत्नी को भी उम्मीदवार बनाया है। चांदनी चौक से पूर्व विधायक वासुदेव कप्तान के बेटे रवि कप्तान को टिकट मिला है।

भाजपा ने नार्थ एमसीडी की ६७, साउथ की ५८ और ईस्ट की ३५ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। अभी ११२ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होनी बाकी है। २३ अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन का आख़िरी दिन है।

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने सोमवार ३ अप्रैल को आखिरी तिथि के दिन नामांकन दाखिल करने के लिए समय ३ घंटे बढ़ा दिया। नामांकन पत्र पूर्वाह्न 11 से शाम 6.00 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। पहले यह प्रक्रिया पहले अपराह्न ३.०० बजे समाप्त होनी तय थी।

निर्वाचन आयोग ने यह निर्णय भाजपा और आप पार्टी की ओर से अनुरोध प्राप्त होने के बाद दिल्ली नगर निगम (पार्षद चुनाव) नियम, २०१२ के तहत किया। दिल्ली भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग के अधिकारी से इस संबंध में मुलाकात के लिए गया था। वहीं आप की ओर से भी नामांकन पत्र दाखिल करने का समय बढ़ाने के संबंध में एक अर्जी दी थी।

3 thoughts on “MCD- 160 BJP उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, 3 मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
    I’m trying to get my website to rank for
    some targeted keywords but I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Kudos! I saw similar article here: Eco wool

  2. sugar defender ingredients Discovering Sugar Defender has
    been a game-changer for me, as I have actually always been vigilant concerning handling my blood glucose
    levels. I now feel encouraged and confident in my ability to preserve healthy levels, and
    my most current medical examination have reflected this
    development. Having a reliable supplement to complement
    my a significant resource of comfort, and I’m truly grateful for the
    significant distinction Sugar Protector has actually made in my total wellness.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *