मंत्री गोपाल राय ने राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया
नई दिल्ली। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा में निर्माणाधीन पुलिया और राशन वितरण केंद्र का बुधवार को निरीक्षण किया। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी संबंधित विभाग राशन वितरण पर कड़ी नजर रख रहे हैं। यदि कोई दिक्कत आ रही है तो तुरंत कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली सरकार के विकास मंत्री और विधायक गोपाल राय ने जनता कॉलोनी, बाबरपुर स्थित निर्माणाधीन पुलिया और राशन वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर विधानसभा के अंदर राशन वितरण का निरीक्षण किया है।
जनता कॉलोनी में पुलिया का निर्माण चल रहा है, जिसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है। पूरी विधानसभा के अंदर दौरा और निरीक्षण कर रहे हैं क्योंकि कोविड-19 के दौरान कई सारे कार्य लंबित रह गए थे। ऐसे में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है।
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इसके अलावा राशन वितरण का काम भी चल रहा है। इन कार्यों को लेकर जनता को कोई तकलीफ तो नहीं हो रही हो, यह जानने के लिए सभी वार्डों में दौरा किया जा रहा है। विधानसभा के अंदर हजारों लोगों को रोजाना राशन मिल रहा है।
लोगों की समस्याएं भी सुनी जा रही है। अभी तक कोई समस्या नजर नहीं आई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ठीक तरीके से राशन वितरण हो रहा है। राशन के ऊपर विभाग पूरी तरह से नजर रख रहा है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी कर रहा है।