मतदाताओं से पीएम मोदी ने की अपील, बोले- कोरोना प्रोटोकॉल का भी करें पालन

mann-ki-baat pm modi

PM Modi said, the crisis is not averted yet

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस दौरान 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया जाएगा। सातवें चरण में 34 विधानसीटों पर मतदान हो रहा है और यहां 86 लाख से ज्यादा मतदाता हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल की जनता से अपने मताधिकारा का इस्तेमाल करने की अपील की है।

प्रधानमंत्री मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर बंगाल की जनता से अपील की कि वो बाहर आएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को वोट डालते समय कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा और नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 7वें चरण का मतदान जारी है औऱ 29 अप्रैल को 8वें और आखिरी चरण का मतदान होना है। वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित होगा।