मोहन गार्डन पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल, गरीबों को बाटा खाना

police

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन चल रहा है, वही दिल्ली पुलिस ने फिर एक बार मानवता की मिसाल कायम की है। लॉकडाउन में दिल्ली के उत्तम नगर स्थित मोहन गार्डन पुलिस ने भूखे और गरीबों को खाना बाटने का नेक काम किया है। इस कार्य में आईपीएस अक्षत कौशल और अरुण कुमार, मोहन गार्डन एसएचओ, सहायक उप निरीक्षक संजय धामा सहित सभी पुलिसकर्मी अपना-अपना योगदान कर रहे है।

अरुण कुमार, मोहन गार्डन एसएचओ ने बताया कि मोहन गार्डन में पुलिस स्टेशन के आस-पास के सभी जरूरतमंदों, गरीबों, मजदूरों की मदद के लिए हम सभी ने पहल शुरू की। आज दिल्ली पुलिस में कई जगह गरीबों के खाने के लिए कुछ न कुछ नियमित रूप से मुहैया करा रही है, साथ ही वक्त रहते कुछ मरीजों तक दवा भी पहुंचाई जा रही है।

पुलिस स्टाफ ने इस दौरान आम जनता को सैनिटाइजर और मास्क भी दिए। इसे पुरे मामले पर द्वारका जिले के डीसीपी अंटो अल्फांसो ने मोहन गार्डन पुलिस की तारीफ भी की है।

About The Author