दिल्ली में मॉनसून की दस्तक उत्तर भारत को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
नई दिल्ली । उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ क्षेत्रों में पूर्वी हवाओं के कारण बारिश हुई। इन पूर्वी हवाओं ने बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बना दी हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पहुंचने का अनुमान है। इतना ही नहीं, बिहार और यूपी में भी आज बारिश होगी।
दिल्ली में भी मॉनसून ने दस्तक नहीं दी और अब अगले 24 घंटे के भीतर यह राष्ट्रीय राजधानी में पहुंच सकता है। दिल्ली में उमस भरी गर्मी रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में मॉनसून 13 दिनों की देरी के बाद शनिवार को पहुंच जाएगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि आज यानी रविवार को दिल्ली में मॉनसून दस्तक देगा।
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले 15 वर्षों के दौरान यह पहली बार है जब मॉनसून दिल्ली में इतनी देरी से पहुंच रहा है। बिहार में पिछले 24 घंटे में बारिश का सिस्टम पहले की अपेक्षा थोड़ा कमजोर हुआ है। इस वजह से मौसमविदों का मानना है कि अगले 24 से 48 घंटे में सूबे में बारिश तो होगी लेकिन उसकी व्यापकता और तीव्रता ज्यादा नहीं होगी। साथ ही अगले पांच दिन सूबे में सामान्य से कम बारिश की स्थिति रहेगी। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा दरभंगा और बड़हारा में 50 मिमी बारिश हुई। राज्य के अन्य हिस्सों में भी मेघ गर्जन के साथ आंशिक बारिश हुई लेकिन कहीं से भारी बारिश की सूचना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अनेक जगहों पर अगले 24 घंटे में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गणितीय मॉडल के आधार पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 15 जुलाई तक सूबे में सामान्य से कम बारिश होगी।