NCR में बढ़े CNG-PNG के दाम
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी व पीएनजी की दरें बढ़ गई हैं। दिल्ली के उपभोक्ताओं को सीएनजी के लिए ३५ पैसे और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद के लोगों को ४० पैसे अतिरिक्त देने होंगे।
IJL की माने तो दिल्ली सरकार की तरफ से न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के फैसले के बाद यह कदम उठाया गया है। नई दरें मंगलवार मध्य रात्रि से लागू हो गईं।
अब एक किलोग्राम CNG दिल्ली में ३७.६५ रुपये व नोएडा, गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा में ४३.१५ रुपये में मिलेगी।
आईजीएल ने रात १२.३० से सुबह ५.३० बजे के बीच सीएनजी पर मिलने वाली १.५० रुपये की छूट जारी रखी है। दूसरी तरफ एक एससीएम के हिसाब से पीएनजी की दरों को ८१ पैसे बढ़ा दिया है।