NDMC की टैक्स डिफॉल्टर्स लिस्ट में 11 होटल, दिल्ली गोल्फ क्लब पर 700 करोड़ बकाया
नई दिल्ली। दिल्ली के ताज पैलेस और दिल्ली गोल्फ क्लब समेत कुल ११ फाइव स्टार होटलों पर कुल ३२० करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है। नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से जारी टैक्स डिफॉल्टर लिस्ट में ये जानकारी दी गई है।
एनडीएमसी ने साल २०१६-१७ के आखिर में बनाई गई रिपोर्ट में १६६ कथित बकायदारों में से इन होटलों को चिन्हित किया है। एक-एक होटलों पर पिछले चार साल के दौरान करीब १० लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है।
इन सभी होटलों ने टैक्स निर्धारण को कोर्ट में चुनौती दी है। ऐसे में मामला कोर्ट में होने के कारण एनडीएमसी कोई एक्शन नहीं ले पा रहा है।
एनडीएमसी के टैक्सेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, ‘टैक्स डिफॉल्टर्स की लिस्ट के मुताबिक ताज पैलेस पर ४२ करोड़, द लीला पर १८ करोड़ और क्लारिड्स पर ४ करोड़ का बकाया है।
७०० करोड़ के बकाए के साथ दिल्ली गोल्फ क्लब का नाम इस लिस्ट में एक नंबर पर है। अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति में इन होटलों को बकाए का पेमेंट करने के लिए नोटिस भेजा जाता है। अगर वे पेमेंट नहीं करती हैं, तो नियम के मुताबिक ये संपत्तियां अटैच कर ली जाती हैं। लेकिन, ये मामला कोर्ट में है, लिहाजा एनडीएमसी कोई एक्शन नहीं ले सकती।
इस बीच, ताज पैलेस और क्लारिड्स के प्रवक्ताओं ने किसी भी तरह के बकाए से इनकार किया है। उनका कहना है कि अब तक उनके सारे पेमेंट किए जा चुके हैं। वहीं, दिल्ली गोल्फ क्लब के अधिकारी ने कहा कि टैक्स निर्धारण एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि बकाया करोड़ों में है। इसलिए टैक्स के दोबारा निर्धारण को लेकर कोर्ट में अपील की गई है।