अब दिल्ली में यूपी-बिहार वालो को भी मिलेगा राशन, ‘वन-नेशन वन-राशन कार्ड’ योजना लागू

नई दिल्ली। दिल्ली में वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत ही राशन मिलेगा। अब दिल्ली में रह रहे बिहार, उत्तर प्रदेश या दूसरे किसी राज्य का राशन कार्ड रखने वाला व्यक्ति को भी दिल्ली में ई-पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन मिल जाएगा। उसे दोनों तरह के एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत मिलने वाले राशन अब ई-पीओएस मशीन के तहत ही मिलेंगे। आदेश के मुताबिक जुलाई माह का राशन भी अब ई-पीओएस मशीन के जरिए ही बांटा जाएगा। ई-पीओएस मशीन के ट्रायल भी सभी दुकानों पर पूरा हो चुका है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है राशन की दुकानों पर अब दोनों श्रेणी के राशन ई-पीओएस मशीन के जरिए ही बांटा जाएं। चूंकि अभी जुलाई का राशन सभी दुकानों पर नहीं पहुंचा है तो इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा जिससे दुकानों पर भीड़ ना लगे। बताते चले दिल्ली में कुल दो हजार से अधिक दुकानें है। 17 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक परिवार है जिसमें कुल 72 लाख से अधिक सदस्य है। इन्हें एनएफएसए और पीएमजीकेएवाई के तहत दो बार राशन मिल रहा है।

दोनों श्रेणी में 4-4 किलो गेंहू और 1-1 किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से मिल रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत ई-पीओएस मशीन के जरिए राशन बांटने का फायदा यह होगा कि दिल्ली में लाखों की संख्या में प्रवासी रहते है। यह आने जाने का सिलसिला पूरे साल चलता रहता है। इसमें यूपी और बिहार से बड़ी संख्या में लोग आते है। उनके पास अपने राज्य का राशन कार्ड तो होता है जिससे उन्हें अभी तक दिल्ली में राशन नहीं मिल पाता था। अब उन राज्यों के प्रवासी मजदूरों को भी उसी राशन कार्ड पर दिल्ली में भी राशन मिलेगा। इसकी शुरूआत ट्रायल के आधार पर सीमापुरी के 50 दुकानों से हुआ था। अब पूरी दिल्ली में इसकी शुरूआत हो रही है।

सभी राशन दुकानों को ये निर्देश दिए गए हैं की वे अनिवार्य रूप से दुकान के बाहर एक बोर्ड लगाएं जिसमे लाभार्थियों की पात्रता का विवरण सहित सभी प्रकार की आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित हों। इसके अलावा सभी जोनल सहायक आयुक्तों, सर्कल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और फ़ूड सिक्योरिटी इंस्पेक्टर्स को निर्देश दिया गया है कि वे वन नेशन वन कार्ड पॉलिसी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ई-पीओएस के माध्यम से सभी एफपीएस पर राशन का वितरण सुनिश्चित करें।

दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री, इमरान हुसैन ने एक बयान में कहा, “लॉकडाउन के दौरान, खाद्य और आपूर्ति विभाग ने एनएफएस लाभार्थियों सहित शहर के गरीब और कमजोर वर्गों की खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। दिल्ली सरकार ने पहले एनएफएस लाभार्थियों को मई-जून 2021 के लिए भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया था। दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 तक मुफ्त राशन वितरण जारी रखने का फैसला किया है। अब हमने ‘वन नेशन वन कार्ड पॉलिसी’ लागू करने का फैसला किया है, जिससे दिल्ली में रहने वाले प्रवासियों को मुफ्त में राशन मिल पायेगा।

सभी एफपीएस लाइसेंसधारियों को राशन वितरण करते समय अपनी और लाभार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है। सभी एफपीएस लाभार्थियों को राशन की उपलब्धता के बारे में पर्याप्त जानकारी देंगे जिससे राशन लेने वालों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने कहा, “लाभार्थी राशन से सम्बंधित किसी भी शिकायत के लिए खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य आपूर्ति निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं। वे हेल्पलाइन नंबर 1967 और पीजीएमएस सहित दिल्ली सरकार के अन्य शिकायत निवारण पोर्टल पर भी संपर्क कर सकते हैं।”