अब बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा राशन
नई दिल्ली। दिल्ली में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों को अगले सप्ताह से दिल्ली सरकार राशन देना शुरू करेगी। इस संबंध में खाद्य व आपूर्ति विभाग के आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए। राशन के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके आधार पर संबंधित व्यक्ति को उस केंद्र का नाम दिया जाएगा, जहां पर वह जाकर राशन ले सकेगा।
लगातार आ रही मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ऐसे लोगों को भी राशन देने की घोषणा की थी, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने बताया था जो लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें आवेदन की पर्ची मिलेगी। उसी के आधार पर ही उन्हें राशन दिया जाएगा।
केजरीवाल ने बताया था कि मांग उठ रही थी कि दिल्ली में बहुत से गरीब लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। उनका काम धंधा, मजदूरी भी लॉकडाउन के चलते ठप है। इस तरह के लोगों की भी मदद दिल्ली सरकार ने करने का फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने निर्माण मजदूरों के खाते में 5000-5000 रुपये डाले हैं।