OP चौटाला ने जेल से 82 yr में पास की 12th
नई दिल्ली। शिक्षक नियुक्ति घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने 12 वीं की परीक्षा पास कर ली है। 82 साल की उम्र में चौटाला ने फस्र्ट डिविजन से यह परीक्षा पास की है।
उनकी पढ़ाई का यह सिलसिला यहीं रुकने वाला भी नहीं। उन्होंने आगे भी पढ़ने की इच्छा जताई है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में चौटाला शामिल हुए थे।
तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए एक विशेष सेंटर बनाया था। चौटाला के छोटे बेटे अभय सिहं चौटाला ने बताया कि 23 अप्रैल को परीक्षा का आखिरी दिन था। उन्होंने सभी परीक्षाएं दी थी। जिस समय यह परीक्षा आयोजित की गई थी उस समय वे पेरोल पर बाहर थे।
बाहर रहते हुए वे परीक्षा में शामिल हुए थे। पोते दुश्यंत की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें 5 मई तक के लिए पेरोल मिला था।
जेल की लाइब्रेरी में वे रोज जाते हैं और पढ़ाई करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेल प्रबंधन से अपनी पसंदीदा किताबों के लाने की अपील भी की थी।
वे दुनियाभर के महान राजनीतिज्ञों के बारे में पढ़ते हैं। इसके साथ ही कोर्स की किताब भी पढ़ते हैं।
गौरतलब है कि सन 2013 में ओम प्रकाश चौटाला उनके बेटे अभय चौटाला और 53 अन्य को सजा सुनाई गई थी।