बाहर से आ रहे हैं लोग और बॉर्डर सील करने की जरूरत
नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अस्पताल और दमकल विभाग को तैयार रहने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिसबल काफी कम संख्या में तैनात है और उन्हें जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के बाहर से लोग आ रहे हैं और बॉर्डरों को सील करने की जरूरत है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रभावित इलाकों में मंदिर और मस्जिदों से शांति बनाने की अपील की जाए। उन्होंने बताया कि मिनिस्टर के साथ मुलाकात है।