पुलिस की PCR ने 1199 लोगों को पहुंचाया अस्पताल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट लॉकडाउन के बीच इमरजेंसी में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता साबित हो रही है। लॉकडाउन में पीसीआरकर्मी 1199 लोगों को अस्पताल पहुंचा चुके हैं। इस दौरान पीसीआर वैन ने एंबुलेंस न मिलने पर 845 घायलों को अस्पताल पहंचाया, वहीं 354 गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
DCP, PCR शरत कुमार सिन्हा का कहना है कि पीसीआर वैन ने 845 घायलों और मरीजों को अस्पताल पहुंचाया, उनमें से दो बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया था और उनकी हालत बेहद नाजुक थी। पीसीआरकर्मियों ने बिना एंबुलेंस का इंतजार किए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
PCR वैन ने एक विदेशी महिला समेत 354 गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल पहुंचाया।विदेशी महिला फिनलैंड की रहने वाली है। DCP शरत कुमार सिन्हा का कहना है कि, दिल्ली पुलिस के पास आई कॉलों में से अधिकांश रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच मिली। इसके बाद संबंधित स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की। पीसीआरकर्मी सदैव लोगों की मदद करते हैं।