GB रोड की सेक्स वर्करों को आत्मनिर्भर बनाएगी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जीबी रोड में रहने वाली सेक्स वर्करों की जिंदगी में रंग भरने का बीड़ा उठाया है। कमला बाजार के अजमेरी गेट स्थित एक स्कूल में शनिवार को सेक्स वर्करों के लिए हुनर ज्योति नाम से कैंप लगाया गया। यहां सेक्स वर्करों को दीया बनाना सिखाया गया। इसका आयोजन दिल्ली पुलिस और दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में जीबी रोड की सौ से अधिक सेक्स वर्करों ने हिस्सा लिया। कैंप तीन दिनों तक लगाया जाएगा, कैंप में शामिल महिलाओं ने देह व्यापार के दलदल से बाहर निकलने की इच्छा जाहिर की। दिवाली के लिए बनाए जा रहे दिए मार्केट में बेचे जाएगे आमदनी को सभी महिलाओं में बांट दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस खुद इनके हाथों से बनाए जा रहे दीयों को खरीदेगी ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। डीसीपी मध्य जिला संजय भाटिया का कहना है कि किसी भी हाल में नाबालिग लड़कियों और महिलाओं से देह व्यापार कराने वाले वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।