PWD घोटाले में केजरीवाल नैतिक आधार पर इस्तीफा देें- BJP MLA
नई दिल्ली। भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पी.डब्ल्यू.डी. विभाग घुटाले में पारिवारिक सदस्यों का नाम आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिक जिम्मेदारी कबूलते हुए इस्तीफा देने के लिए कहा है। इस घोटाले में केजरीवाल के पारिवारिक सदस्यों की कंपनी को करोड़ों रुपए की अदायगी की गई है।
सिरसा ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसजनक है कि इस मामले में शामिल व्यक्ति की दो दिन पहले मौत हो गई है परन्तु अब स्कैंडल के सामने आने के बाद केजरीवाल को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सांढू यानि उन की धर्म पत्नी की बहन के पति सुरेंद्र कुमार बांसल की कंपनी ने फर्जी बिल पेश किए थे जिसके बदले करोड़ों रुपए की अदायगी की गई। उन्होंने कहा कि यह अदायगी बकोली गांव के ड्रेनेज प्राजैकट जो पश्चिमी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के साथ साथ है के लिए की गई और यह प्राजैक्ट 2015 में दिया था।
उन्होंने कहा कि चाहे विभाग के मंत्री सतेंदर जैन यह दावा कर रहे हैं कि इस प्राजैक्ट का काम केजरीवाल सरकार के सत्ता संभालने से पहले दिया , परन्तु वह इस तथ्य को अनदेखा नहीं कर सकते कि इस प्राजैक्ट के तहत अदायगियां केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से ही की गई हैं।
उन्होंने सवाल किया कि क्या यह संभव है कि जब मुख्यमंत्री के परिवार के एक मैंबर की मल्कीयत वाली कंपनी हो तो मुख्यमंत्री को उस की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में और कंपनी को की जा रही अदायगी के बारे जानकारी न हो? श्री सिरसा ने ओर कहा कि इस घोटाले की बारीकी के साथ जांच बाद में ही बिलों के बदले की गई असली अदायगी की रकम का खुलासा होगा।
उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात है कि यह कंपनी महादेव इम्पैकस जो अस्तित्व में ही नहीं है के बिलों पर अदायगी की गई और उन्होंने अंदेशा जाहिर किया कि इस घोटाले में निगल ली गई रकम कहीं ज़्यादा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जिम्मेदारी बनती है कि वह नैतिक आधार पर इस्तीफा देने के साथ-साथ जनता के सामने अदायगियों में और अन्य घोटालों में अपने शामिल होने की बात स्वीकृत करें जिस के अंतर्गत लोगों का पैसा सरकारी खजाने में से लूटा गया।