श्री बाबोसा मिंगसर महोत्सव दिल्ली में 7 दिसंबर से

श्री बाबोसा मिंगसर महोत्सव 2021

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जापानी पार्क, रोहिणी में आज 7 दिसंबर को परम आराधिका मंजु बाईसा के पावन सानिध्य में श्री बाबोसा मिन्ग्सर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

श्री बाबोसा मिंगसर महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है तथा इसकी सफलता के लिए बाबोसा कमांडो फोर्स के बैनर तले सैकड़ों युवा भक्त जुटे हुए हैं।
श्री बाबोसा भक्त मंडल परम श्रद्धेय प्रकाश भाई के निर्देशन में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। श्री बाबोसा मिंगसर महोत्सव का सीधा प्रसारण रात्रि 7:00 बजे से संस्कार चैनल पर किया जाएगा, साथ ही मंजू बाईसा के फेसबुक पेज पर एवं यू-ट्यूब चैनल बाबोसा प्लेसिंग पर कार्यक्रम को देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि श्री बाबोसा भगवान के मुख्य मंदिर राजस्थान के चूरू शहर में एवं देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है।

  • ये है कार्यक्रम
    7 दिसंबर को संस्कार चैनल पर शाम 7 बजे से भजनामृत वर्षा प्रसारित की जाएगी। वहीं 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से भगवान बाबोसा का महाभिषेक साधना चैनल पर प्रसारित किया जायेगा। हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • बाबोसा मिंगसर महोत्सव विशाल भजन संध्या
    दिनाक: 7 दिसंबर समय: 7 pm – 11 pm
  • बाबोसा भगवान मिंगसर पंचमी एवं महाभिषेक समारोह
    दिनाक: 8 दिसंबर समय: 10 am – 12 pm(noon)
    LIVE TELECAST: Sanskar Channel, Manju Baisa Facebook Page & Babosa Blessings YouTube Channel