सिसोदिया बोले, कौन करेगा EVM की समीक्षा?
नई दिल्ली। 5 राज्यों के चुनाव के बाद कई राजनीतिक दल ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर सवाल कर रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के भिंड में ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ पर सवाल उठे तो ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पहुंचकर इसकी शिकायत करने में देरी नहीं की।
इस बीच शिकायत का जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने आप पार्टी को मंथन करने की नसीहत तो दे दी लेकिन इन तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए अब मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर कई साल पूछे हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए पूछा कि पार्टी तो अपनी हार जीत की समीक्षा कर लेगी लेकिन हर बटन का वोट भाजपा को दिलाने वाली ईवीएम और चुनाव अधिकारी की धमकियों की समीक्षा कौन करेगा?
सिसोदिया ने उस मुद्दे को भी उठाया जहां मध्यप्रदेश की चुनाव अधिकारी वीडियो में पत्रकारों को थाने में बिठाने वाली धमकी देती नजर आ रही थी। सिसोदिया ने पूछा कि ये सख्ती है या लीपा पोती? मशीन में गड़बड़ी की जांच कौन करेगा?
चुनाव अधिकारी की थाने में बिठाने वाली धमकी की जांच कौन करेगा? ईवीएम का विवाद बढ़ा तो भिंड के डीएम और एसपी को हटा दिया। इस फैसले पर भी मनीष सिसोदिया ने सवाल खड़े किए और पूछा कि वैसे क्या कोई ये बताएगा कि भिंड के डीएम-एसपी की गलती क्या थी? ईवीएम का सच छिपाने के लिए पत्रकारों को हड़काने पर तो सीईओ को हटाना चाहिए था।