मौसम में कुछ राहत, केजरीवाल ने सम-विषम पर दी बधाई

0

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में आज थोड़ा सुधार देखा गया। दिनभर खिली धूप और हवा की चाल में आई तेजी से प्रदूषण स्तर में 87 अंक की कमी आई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसमी दशाएं दिल्ली-एनसीआर के लिए सकारात्मक रही। वहीं, 7 व 8 नवंबर को बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।

इससे दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार आ सकता है। वायु की गुणवत्ता पर नजदीक से नजर रखने वाली केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था सफर का कहना है कि हवा की चाल तेज होने से पीएम 2.5 का स्तर तड़के से ही घटने लगा था। इसमें महसूस होने वाला बदलाव सोमवार को धूप खिलने के बाद आया।

दोनों के मिले-जुले असर से पूरे दिन प्रदूषण कम होता गया। 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 407 पर रिकार्ड किया गया। दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर पीएम 2.5 का स्तर मानक से 8-10 गुना ज्यादा रहा। धीरपुर में पीएम 2.5 की मात्रा 547, दिल्ली विश्वविद्यालय में 605, चांदनी चौक में 416, पूसा में 415, लोदी रोड में 402, आईआईटी व एयरपोर्ट में 425 व मथुरा रोड पर 450 रिकार्ड की गई।

दूसरी तरफ, मौसम विभाग का कहना है कि देर शाम हवा की चाल 25 किमी प्रति घंटा से ऊपर हो जाने से प्रदूषण में तेजी से कमी आई है। साथ ही पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी कमोबेश हवा की यही चाल बनी रहेगी। इससे हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच जाएगी। 7 व 8 नवंबर को तेज बारिश होने से दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है।

रविवार को 12 इलाकों की हवा की गुणवत्ता 500 पर जा पहुंची थी। अगले दिन इसमें तेजी से सुधार आया है। सिर्फ 5 इलाकों को छोड़कर 29 जगह पर वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को शाम 7 बजे सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका बवाना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *