विश्व कल्याण की कामना के साथ हुआ यज्ञ का समापन, हजारों लोगों ने लगाए जयकारे

vishwa-kayan-2

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का समापन हो गया। यह आयोजन गायत्री शक्तिपीठ झटीकरा में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्त जुटे। यज्ञ के अंतिम दिन की शुरुआत प्रज्ञा योग एवं दीप यज्ञ से की गई l राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एवं आस-पास के प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु इस महायज्ञ में भाग लेने पहुंचे।

अंतिम दिवस के इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपसचिव भारत सरकार, श्रीमान ए.एम. कुमार जी, श्री आलोक कुमार जी, डीसीपी (स्पेशल सेल), दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मानव सेवा में तत्पर महाराजा अग्रसेन ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के प्रेसिडेंट श्री सुभाष गुप्ता जी, श्री जितेंद्र गुप्ता जी , श्री वीरेंद्र गुप्ता जी एवं कर्नल महेश चौधरी जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने महायज्ञ की महापूर्णाहुति में भाग लिया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार दिल्ली 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के माध्यम से पूरे दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरण संवर्धन एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए अपनी अनेक कार्य योजनाओं को आने वाले समय में गति प्रदान करेगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यक्रम संयोजक डॉ इंद्रपाल आर्य जी, गायत्री शक्तिपीठ झटीकरा के व्यवस्थापक श्री सुशील मिश्रा जी एवं गायत्री चेतना केंद्र नोएडा के व्यवस्थापक श्री प्रदीप दीक्षित जी, श्री राम सिंह यादव जी, श्री सचदेवा जी, श्री रमेश कुशवाहा जी, श्री अरुणा सिंह जी, श्रीमति मधु चौहान जी, श्री रोहित तोमर जी, श्री प्रदीप स्वामी जी, श्री मनोज वर्मा जी, श्री सुनील यादव जी, श्री अजय शर्मा जी, सहित अनेक युवा भाइयों ने पूरे तन-मन-धन से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।