तीसहजारी बवालः हत्या की कोशिश में 1 और रिपोर्ट दर्ज, SIT जांच शुरू
नई दिल्ली। तीस हजारी बवाल मामले में एक और FIR वकील पंकज दुबे ने दर्ज कराई है। सब्जी मंडी थाने में दर्ज हत्या की कोशिश के मुकदमे में पंकज दुबे ने कहा कि उनके ऊपर गोलियां चलाई गईं। इसके बाद उनके हाथ के अंगूठे में चोट लगी। इसके बाद तीस हजारी बवाल मामले में दर्ज केस की संख्या 7 हो गई। इनमें 5 वकीलों, 1 जज धर्मेश शर्मा और 1 घायल पुलिसकर्मी प्रदीप की शिकायत पर दर्ज हुई है।
अपराध शाखा की SIT के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि तीस हजारी बवाल में कुल 21 पुलिसकर्मी और 5 वकील घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों ने भी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी, लेकिन इस पर अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
वही दूसरी तरफ, अपराध शाखा की SIT ने तीस हजारी बवाल की जांच शुरू की है। एसआईटी को सब्जी मंडी थाने से फाइल मंगलवार को मिल गई है। SIT ने घायल वकीलों और पुलिसकर्मियों के बयान लेने शुरू किये हैं। अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। SIT ने घटनास्थल के पास लगे करीब आधा दर्जन CCTV कैमरों की फुटेज को जब्त कर लिया है। फुटेज से सारी स्थिति स्पष्ट हो रही है कि किसने क्या किया।
SIT की जांच में यह बात सामने आई है कि उत्तरी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार से वकीलों की हाथापाई के दौरान तीसरी बटालियन के एक पुलिसकर्मी ने हवा में दो गोलियां चलाई थीं। लॉकअप से हवा में बाहर की तरफ चलाई गई इन दो में से एक गोली इसके लोहे के एंगल से टकराई और फिर वकील विजय शर्मा के कंधे में जा लगी। SIT को पता चला है कि हवा में फायरिंग के बाद ही आरोपियों ने एडीसीपी हरेंद्र कुमार को छोड़ा था। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई थी।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?