दिल्ली में फ्लैट का झांसा देकर 25 करोड़ ठगने वाले 2 धरे
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने डीडीए की लैंड पूलिंग योजना के नाम पर फ्लैट का झांसा देकर 400 लोगों से 25 करोड़ रु ठगने वाले दिल्ली इंफ्राटेक लिमिटेड के 2 निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है। शकूर बस्ती निवासी अशोक अत्री और द्वारका निवासी प्रभा शंकर सिंह पर आरोप है कि ये द्वारका में दिल्ली गेट प्रोजेक्ट के तहत फ्लैट देने का प्रलोभन देते थे।
ईओडब्ल्यू के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के.रमेश का कहना है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने लैंड पूलिंग योजना के तहत आवासीय क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की थी। सोसाइटी और बिल्डर्स को लाइसेंस देना था। अब तक किसी भी डेवलपर व कंपनी को अधिकृत नहीं किया गया है।
इसके बावजूद ठग इस योजना के तहत फ्लैट देने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। जनवरी 2020 में कुछ निवेशकों ने दिल्ली इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के खिलाफ दी शिकायत में कहा कि लाखों रुपये निवेश करने के बावजूद उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं।
जांच में पता चला कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी योजना के नाम पर फ्लैट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग लिए। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर निरीक्षक भूपेंद्र सिंह की टीम ने शनिवार को शकूर बस्ती से अशोक अत्री और द्वारका सेक्टर 5 से प्रभा शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है। छानबीन में पता चला कि आरोपियों पर विकासपुरी थाने में भी ठगी के मामले दर्ज हैं।