हम दिल्ली की पूरी आबादी का कुछ हफ्तों में टीकाकरण करने में सक्षम: मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेब का असर पहले के मुकाबले अब कम होता दिख रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है। आज दिल्ली में 12,000 से ज्यादा बेड और 2,013 ICU बेड खाली हैं। साथ ही सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है, जब भी हमें टीके प्रदान किए जाएंगे तो हम मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लिनिक्स, डिस्पेंसरियों और अस्पतालों के माध्यम से कुछ हफ्तों में दिल्ली की पूरी आबादी का टीकाकरण करने सक्षम हैं।

इससे पहले बीते माह दिल्ली के टीकाकरण अधिकारी सुरेश सेठ ने कहा था कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में अगर अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सों को भी शामिल कर लिया जाए तो एक महीने में समूची आबादी का टीकाकरण हो सकता है।

. टीके की कोल्ड स्टोरेज के लिए 600 स्थान
दिल्ली के टीकाकरण अधिकारी सुरेश सेठ ने कहा था कि हमारे पास कोल्ड स्टोरेज के लिए 600 स्थान हैं और बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए करीब 1800 संपर्क स्थल हैं।
टीके के लिए हमारे पास समुचित उपकरण हैं और दो से आठ डिग्री तथा जरूरत पड़ने पर 0 से -15 डिग्री या -25 डिग्री तापमान पर इसे रख सकते हैं।

केंद्र सरकार ने आधाभूत ढांचे को मजबूत किया है तथा और उपकरण मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि 0 से -70 डिग्री सेल्सियस तापमान में टीके को रखने के लिए उपकरण और आधारभूत ढांचा नहीं हैं, लेकिन हमें नहीं लगता है कि इस संबंध में कोई दिक्कत होगी क्योंकि चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

अगर हम अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सों आदि को शामिल कर लें तो हम एक महीने में समूची आबादी का आसानी से टीकाकरण कर सकते हैं। सेठ ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली सरकार स्वास्थ्यकर्मियों के आंकड़े इकट्ठा कर रही है, जो कि सरकार की प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर हैं।