दिल्ली में पहली बार 6 जिलों की कमान संभालेंगी महिला IPS

The President, Shri Ram Nath Kovind with the Probationers of 70 RR (2017 Batch) of the Indian Police Service from Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 12, 2018.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब छह जिलों की कमान महिला आईपीएस संभालेंगी। जी हां शनिवार को स्पेशल कमिश्नर से लेकर DCP व एडिशनल डीसीपी स्तर के करीब 30 से ज्यादा अधिकारियों का तबादला किया है। नए आदेश के तहत अब कुल 15 जिलों में से 6 जिलों की डीसीपी महिला होंगी। दरअसल पहले से ही दिल्ली पुलिस के तीन जिलों की कमान महिलाओं के हाथ में थी। जबकि शनिवार को हुए तबादले की सूची में भी तीन जिलों की कमान महिला अधिकारियों को सौंपी गई है।

शनिवार को जारी ताबदला सूची के मुताबिक जिन तीन महिला अधिकारियों की कमान शनिवार को सौंपी गई है, उनमें मध्य जिला के डीसीपी जसमीत सिंह की जगह आईपीएस श्वेता चौहान को लगाया गया। वहीं सिक्योरिटी में मौजूद आईपीएस बेनिटा मैरी को दक्षिणी जिला के डीसीपी अतुल ठाकुर की जगह तैनात किया है।

दक्षिण पूर्वी जिला में आरपी मीणा की जगह ईशा पांडे को लगाया गया है। इसके पहले से ही पूर्वी जिले की कमान प्रियंका कश्यप, उत्तर पश्चिमी जिले की कमान उषा रंगनानी और पश्चिमी जिले की कमान उर्विजा गोयल संभाल रही हैं।  वहीं मध्य जिले के जसमीत सिंह अब स्पेशल सेल डीसीपी होंगे। दक्षिण जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर को डीसीपी हेडक्वॉर्टर-1 लगाया गया है।

वहीं दक्षिणी पूर्वी जिला के डीसीपी आरपी मीणा को डीसीपी हेडक्वार्टर-2 लगाया गया है। सिक्योरिटी में तैनात डीसीपी गौरव शर्मा को दक्षिण पश्चिम जिला की कमान सौंपी गई है। द्वारका जिला के डीसीपी संतोष कुमार मीणा डीसीपी पी एंड एल लगाए गए हैं। आउटर नॉर्थ डीसीपी राजीव रंजन स्पेशल सेल के डीसीपी होंगे। उनकी जगह ट्रैफिक डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव को आउटर नॉर्थ डीसीपी लगाया गया है।

ट्रैफिक के एडिशनल सीपी वीनू बंसल को एडिशनल सीपी-पीसीआर लगाया गया है। उत्तरी जिले के डीसीपी सेंट्रल डेपुटेशन पर जा रहे हैं। उनकी जगह 2010 बैच के आईपीएस सागर सिंह कलसी उत्तरी जिला डीसीपी होंगे। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम जिला के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह को स्पेशल सेल डीसीपी लगाया गया है।

द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी अब द्वारका के डीसीपी होंगे। शाहदरा की एडिशनल डीसीपी जी अमृथा को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। पीसीआर के एडिशनल डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा शाहदरा के एडिशनल डीसीपी-1 होंगे। ट्रैफिक डीसीपी विक्रम  सिंह द्वारका के एडिशनल डीसीपी-1 होंगे। बाहरी जिला के एडिशनल डीसीपी-1 सुधांशु धामा नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी-1 लगाए गए हैं।

इसी क्रम में पांचवी बटालियन के डीसीपी बीएल सुरेश को बाहरी जिले का एडिशनल डीसीपी-1लगाया गया है। रोहिणी जिला के डीसीपी-2 सुशील कुमार सिंह डीसीपी विजिलेंस और डीई सेल लगाए गए हैं। सायबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय सीपी सचिवालय में डीसीपी-1 होंगे। उनकी जगह डीसीपी केपीएस मल्होत्रा को साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है।