प्रकाश पर्व पर सम-विषम योजना से मिल सकती है छूट!

0

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 11 व 12 नवंबर को सम-विषम योजना से छूट दे सकती है। दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। इससे पहले आप विधायक जरनैल सिंह की अगुवाई में सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने कैलाश गहलोत से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि प्रकाश पर्व पर लाखों भक्त शहर में निकलने वाले नगर कीर्तन में शिरकत करेंगे। सम- विषम योजना के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आप विधायक ने परिवहन मंत्री से गुजारिश की कि 11 व 12 नवंबर को सम- विषम फार्मूले से छूट दी जाए। कैलाश गहलोत ने कहा कि श्री गुरुनानक देवी जी के प्रकाश पर्व पर सम- विषम योजना से छूट देने पर दिल्ली सरकार संजीदगी से विचार कर रही है। जबकि अधिकारी बताते हैं कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी।

संभावना है कि सम- विषम फार्मूला 11 व 12 नवंबर को लागू नहीं रहेगा। दिल्ली के राजौरी गार्डन से शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल सरकार 11-12 नवंबर के दिन सम-विषम नियम से छूट नहीं देती है तो नगर कीर्तन में शामिल होने वाले लोगों के चालान का पैसा डीएसजीपीसी देगी। उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोग सम-विषम से न घबराएं, अगर किसी का सम-विषम योजना के तहत चालान कटता है तो उसका भुगतान डीएसजीपीसी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *