By Elections : देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव, नतीजे 6 को आएंगे

Election Commision Of India
By-Elections in India : निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने की तारीख 7 अक्टूबर है. नामांकन की तारीख 14 अक्टूबर है. 17 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की तारीख है. तीन नवंबर को मतदान होंगे. 6 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
छह राज्यों की जिन 7 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होने हैं, उनमें महाराष्ट्र में अंधेरी पूर्व, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीटें शामिल हैं. हरियाणा में उदमपुर और तेलंगाना में मुनुगोड विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव का ऐलान किया गया है.