शाहरुख की 12th एडमिशन फॉर्म वायरल 

Shah Rukh-Khan marksheet
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से पढ़े शाहरुख खान की अंग्रेजी बेहद अच्छी है, लेकिन इन दिनों शाहरुख का एडमिशन फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस एडमिशन फॉर्म में शाहरुख को अंग्रेजी में मिला अंक भी नज़र आ रहा है।
इसमें अंग्रेजी में शाहरुख खान को १०० में ५१ अंक मिले हैं। बताया जा रहा है कि किसी ने छात्रों के लिए बने एक पोर्टल दिल्ली यूनिवर्सिटी टाइम्स वेबसाइट के जरिए इसे शेयर किया है। हालांकि, सोर्स को लेकर पक्की जानकारी नहीं है। एडमिशन फॉर्म से पता चला कि शाहरुख खान को उस साल १२वीं में कितने माक्र्स मिले थे?
सोशल मीडिया पर हंसराज कॉलेज में एडमिशन का वो फॉर्म वायरल हो रहा है जिसे शाहरुख खान ने दाखिले के वक्त भरा था और उसमें उनके माक्र्स भी लिखे थे। फॉर्म को देखें तो शाहरुख में एडमिशन के लिए बेस्ट ऑफ फोर सब्जेक्ट के माक्र्स लिखे हैं, क्योंकि डीयू में स्नातक कोर्स के लिए बेस्ट फोर सब्जेक्ट माक्र्स के फीसद के आधार पर ही मैरिट बनती है।
सोशल मीडिया में यह जानकारी वायरल होने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के १२वीं क्लास में अंग्रेजी में मात्र ५१ नंबर थे।

About The Author