‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का म्युजिकल प्ले डायरेक्ट करेंगे आदित्य चोपड़ा

DDLJ Broadway

DDLJ Broadway

इंडियन सिनेमा की आयकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को म्युजिकल प्ले के फॉर्म में एडॉप्ट किया जा रहा है। उसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा करेंगे। उस म्युजिकल प्ले में नए कास्ट होंगे। इस म्यूजिकल प्ले में लॉरेंस ओलिवर एवार्ड विनर नेल बेंजामिन (लीगली ब्लॉन्ड, मीन गर्ल्स) की बुक और गीत होंगे तथा टॉप इंडियन सॉन्ग राइटर और विशाल ददलानी एवं शेखर रावजियानी बतौर कंपोजर काम करेंगे।

आदित्य चोपड़ा ने इस म्युजिकल प्ले ब्रॉडवे डायरेक्ट करने की वजह जाहिर की। उन्होंने इसके लिए एक नोट जारी किया है। उसमें उन्होंने कहा, मैं इस साल की सर्दियों में यह अपना सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा हूं।

आदित्य आगे कहते हैं, मैं हॉलीवुड और अमेरिकी पॉप कल्चर से बेहद प्रभावित था और मैंने सोच रखा था कि चंद इंडियन फिल्में बनाने के बाद मैं हॉलीवुड भाग जाऊंगा और टॉम क्रूज को मेन लीड में लेकर वर्ल्डवाइड अंग्रेजी बोलने वाली ऑडियंस के लिए डीडीएलजे बनाऊंगा।

जाहिर है कि ऐसा नहीं हो सका। DDLJ 1995 में रिलीज हुई और इंडियन सिनेमा की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म बन गई। इसने मुझे मेरी पहचान दी और एक अद्भुत यात्रा शुरू की, जिसके लिए मैं DDLJ का हमेशा आभारी रहूंगा।

About The Author