पलक मुछाल के म्यूजिक वीडियो में रोमांस करेंगे अमायरा-प्रियांक

Amyra Priyank

मुंबई। एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर और ‘बिग बॉस’ फेम प्रियांक शर्मा सिंगर पलक मुछाल के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते नजर आएंगे। अमायरा ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया।

उन्होंने गाने का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है- ‘पिंड खाली लगदा’ के प्यार में पड़ने के लिए तैयार रहिए। गाने के कंपोजर अमजद नदीम आमिर हैं और अमजद नदीम ने ही इसके बोल लिखे हैं। गाने की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

About The Author