सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सितारे, नम आंखें के साथ साफ दिखा चेहरे पर गम

sid-bigboss-friends

नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत ने लोगों को झकझोर दिया है. फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अचानक कैसे एक्टर (Sidharth Shukla Death) की मौत हो गई. दो सितंबर की सुबह सिद्धार्थ का निधन हो गया था. सुबह से सिद्धार्थ के घर में उनके दोस्तों का आना-जाना लगा हुआ है. ऐसे कई सेलेब्रिटीज की तस्वीरें सामने आ रही हैं जो सिद्धार्थ के घर पहुंचे हैं. 

आसिम पहुंचे घर नम आंखों के साथ आसिम रियाज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे. आसिम और सिद्धार्थ ‘बिग बॉस 13’ में साथ नजर आए थे. दोनों को खूब झगड़ते हुए भी देखा गया था, लेकिन सिद्धार्थ की मौत के बाद आसिम सभी गिले शिकवे मिटा कर उनके घर पहुंचे हैं

अर्जुन बिजलानी टीवी एक्टर और खतरों के खिलाड़ी फेम अर्जुन बिजलानी भी सुबह सिद्धार्थ के घर पहुंचे 

अली गोनी ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा रहे अली गोनी भी सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे. इस बुरे वक्त में वो भी परिवार को साहस देने के लिए आए हैं.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इस मुश्किल घड़ी में प्रिंस नरूला अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ सिद्धार्थ के घर पहुंचे हैं. 

शहबाज गिल शहनाज के भाई शहबाज भी अपनी बहन को संभालने के लिए सिद्धार्थ के घर पहुंचे हैं.

निक्की तंबोली निक्की ने जबसे एक्टर के निधन की खबर सुनी हैं, वो दुख में है और अपना यही दुख व्यक्त करने वो घर पर पहुंचीं

राखी सावंत राखी भी अपने दोस्त सिद्धार्थ के घर पहुंची हैं.

अभिनव शुक्ला अभिनव भी सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन को पहुंचे हैं

आरती सिंह और रश्मि देसाई ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ के साथ खेल खेलने वाली आरती सिंह और रश्मि देसाई  भी घर पहुंची हैं

About The Author