जब अनुराग ठाकुर ने कहा मुझे केवल सुनाई देता है, इंडिया-चक दे इंडिया

anurag-thakur

गोवा से धीरज राय की रिपोर्ट

52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान दर्शकों के आनंद व उत्साह का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने करण जौहर की गुजारिश पर फिल्म का डायलॉग सुनाना शुरू किया। करण जौहर से मजाकिया अंदाज में अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘अच्छा हुआ, आपने ये नहीं पूछा कि ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर। इस दौरान पूरा परिसर ठहाकों से गूंज उठा, हालांकि करण जौहर की गुजारिश पर अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि 130 करोड़ के भारत में, जिसने दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्म बनाने का गौरव प्राप्त हो, वहां एक-दो डायलॉग बोलना उचित नहीं होगा।

फिल्म ‘चक दे इंडिया’ का एक डायलॉग सुनाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देते हैं, ना दिखाई देते हैं। मुझे केवल एक मुल्क का नाम सुनाई देता है, इंडिया- चक दे इंडिया।’ इस डायलॉग के बाद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने ’75 यंग क्रिएटिव माइंड्स ऑफ इंडिया’ के लिए चुने गए प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप बहुत सारी जिम्मेदारियों वाले पहले बैच हैं। बता दें कि इसके लिए 24 फीचर फिल्म व 21 नॉन फीचर फिल्म को चुना गया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कलाकार को चुनना कठिन होता है, आप किसी को चुनते हैं तो बाकियों को रिजेक्ट भी कर रहे होते हैं। क्षेत्रिय विषय को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कैसे बनाएं यह जरूरी है।