बॉलीवुड पर भी चढ़ा भगवा रंग, दलेर मेहंदी भी गाएंगे ‘भगवा’
धीरज कुमार की रिपोर्ट
सियासत में भगवा रंग चढ़ने के बाद अब गीत संगीत की दुनिया पर भी भगवा रंग चढ़ने लगा है. यही कारण है कि अब संगीतकार और जाने माने गायक भी भगवा रंग के इर्द गिर्द गाना लिखने व गाने लगे हैं. बता दें कि अब बहुत जल्द मशहूर गायक व बॉलीवुड पॉपस्टार दलेर मेहंदी भी भगवा का गुणगान करते नजर आएंगे। दिल्ली के द्वारका स्थित पैसिफिक डी21 मॉल पहुंचे दलेर मेहंदी ने बताया कि बहुत जल्द श्रोताओं व दर्शकों को उनका एक नया गाना सुनने को मिलेगा जिसके बोल हैं- ‘रंगों में रंग है भगवा रंग’. बताते चले कि इससे पहले कन्हैया मित्तल का गाना ‘यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे ‘ काफी पॉपुलर हो चुका है. दलेर मेहंदी ने बताया कि यह गाना फिल्म ‘हिन्दुत्व’ के लिए गाया है. फिल्म ‘हिंदुत्व’ के निर्देशक और लेखक करण राजदान हैं और इसकी अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड में हुई है.
‘बल्ले बल्ले लैंड’ खरीदने वाले पहले भारतीय गायक
पॉपुलर गायक दलेर मेहंदी ने हाल ही में बल्ले बल्ले लैंड नाम से मेटावर्स की एक जगह खरीदी है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन मेटावर्स पार्टीनाइट में कॉन्सर्ट भी किया था, जिसके बाद वह ऐसा करने करने वाले पहले भारतीय गायक बने थे। दिलेर मेंहंदी ने बल्ले बल्ले लैंड के बारे में बताया कि अब तक उन्हें 82 ब्रांडस का सहयोग मिल चुका है. दलेर मेहंदी ने बताया कि बल्ले बल्ले लैंड मेटावर्स में होली पर लॉन्च हो चुका है. बल्ले बल्ले लैंड पर मेहंदी से जुड़ी समाग्रियों को नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) के रूप में बेचने के लिए रखा गया है. इतना ही नहीं मेटावर्स की इस बल्ले बल्ले लैंड पर मेहंदी के साथ अन्य कलाकार भी कॉन्सर्ट कर सकते हैं.
दलेर मेहंदी को पसंद है अपना ये गाना
सैंकडों की तदाद में गाना गाने वाले दलेर मेहंदी को अपना ही कौना सा गाना पसंद आता है ? इस सवाल के जवाब में दलेर मेहंदी बताते हैं कि उन्हें सबसे अच्छा गाना ‘बोलो तारा रारा’ और ‘तुनुक तुनुक’ पसंद है. इसके अलावा वह परवेज मेहंदी, बेगम अली, रफी साहब को सुनना पसंद करते हैं.
पैसिफिक डी21 मॉल में थिरके मेहंदी
पैसिफिक डी21 मॉल पहुंचे दलेर मेहंदी बैशाखी कार्यक्रम में न केवल खुद थिरके, बल्कि लोगों को भी थिरकने को मजबूर कर दिया। इस आयोजन में सैंकडों की संख्या में लोग पहुंचे थे जो देर रात तक दलेर मेहंदी के कार्यक्रम का आनंद लेते रहे. बैसाखी कार्यक्रम में पैसिफिक ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अभिषेक बंसल, एसडीएम द्वारका, एडीएम मुख्यालय, डीएम पश्चिम दिल्ली, एसडीएम रेवाड़ी, डिप्टी चीफ डीडीएमए, डीसीपी डीएमआरसी पुलिस और सीनियर डीजीएम डीएमआरसी आदि भी मौजूद रहे.