कौन बनेगा करोड़पति में हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ रु

Himani Bundela KBC

मुंबई। ‘कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’ इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कि उत्तरप्रदेश के आगरा के राजपुर चुंगी निवासी हिमानी बुंदेला ने, जिनकी एक हादसे में दोनों आंखों की रोशनी भले चली गई लेकिन हिम्मत की रोशनी से उन्होंने जो कर दिखाया वो उन लाखों करोड़ों लोगों के लिए एक मिसाल है जिनकी जिंदगी में कई बार ऐसा घटित हो जाता है कि लोग आगे जीने की तमन्ना छोड़ देते हैं।

अपनी अथक मेहनत और लगन की वजह से हिमानी बुंदेला प्रसिद्ध रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 13वें सीजन में करोड़पति बन कर निकली हैं। उन्होंने अपनी मेहनत लगन और कॉन्फिडेंस के साथ अमिताभ बच्चन के सभी सवालों के ठीक से जवाब दिए और उसका एक नतीजा रहा कि उन्होंने 1 करोड़ रु जीते।

शो में जीती हुई राशि को लेकर उनका क्या प्लान है इस पर उनका कहना है कि वो ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हैं जो मुख्यधारा से कट जाते हैं। उनकी जिंदगी में कैसे बेहतरी हो और कैसे उनका समग्र विकास हो, इसके लिए जीती हुई रकम से बड़ा सेंटर खोलना चाहेंगी। बहरहाल हिमानी बुंदेला की कहानी लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है।

About The Author