ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

एक्टर ऋतिक रोशन की कजन बहन पश्मीना रोशन बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पश्मीना 2003 में शाहिद कपूर की आई फिल्म ‘इश्क विश्क’ के सीक्वल से अपने करियर की शुरुआत करेंगी।

इस खास मौके पर ऋतिक ने पश्मीना के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट लिखकर उन्हें बधाई दी है। ऋतिक ने लिखा, “हे पाश, तुम्हें याद है वो दिन जब तुम कहीं खो गई थीं? तुम्हारी आंखों में वो तलाश मुझे याद है।

देखो, तुमने वो पा लिया। अब तुम खुद को मजबूती से जमाओ, जो तुमने पाया है, उसे याद रखो और उस पर गर्व करो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मेरी प्यारी। मेरी बेस्ट विशिज ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ की पूरी टीम के साथ। यह एक बहुत अच्छी टीम है।”