फिल्म पाने के लिए मैंने कभी किसी बड़े अभिनेता या डायरेक्टर को डेट नहीं किया: मल्लिका शेरावत
मुंबई। मल्लिका शेरावत ने अपने मूवी करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फिल्में मिलना उन्हें इसलिए बंद हो गईं, क्योंकि उन्होंने कभी किसी अभिनेता या फिल्ममेकर को डेट नहीं किया। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि 2015 में आई फिल्म वेलकम बैक का वह हिस्सा नहीं थी।
मल्लिका शेरावत ने वेलकम में इशिका का किरदार निभाया था जिसने अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर को गैंगस्टर की दुनिया से निकलने में मदद करती हैं। वह दोनों को प्यार के नाम पर उलझाती हैं और उन्हें खुद नहीं पता होता कि वह एक ही औरत को डेट कर रहे हैं।
वेलकम 2007 में रिलीज हुई थी जबकि इसका सीक्वल 8 सालों बाद आया। वेलकम बैक में श्रुति हसन, अंकिता श्रीवास्तव, शाइनी आहूजा, डिंपल कपाड़िया समेत कई नए चेहरे थे। सीक्वल को लेकर मल्लिका शेरावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा वेलकम का सीक्वल बनेगा तो डायरेक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को ही डालेगा न? वेलकम 2 बनी तो अपनी गर्लफ्रेंड को डाल दिया बताओ, अब मैं क्या करूं।