कैलाश खेर ने टोक्यो मेडलिस्ट से पीएम की मुलाकात पर रिलीज किया एक गाना
मुंबई। मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने टोक्यो खिलाड़ियों के लिए एक गाना बनाया है, जिसे सुन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। पीएम मादी ने तारीफ में कहा कि ये गाना नए भारत की भावना और हमारी युवा शक्ति की उपलब्धियों की शानदार झलक देता है।
दरअसल कैलाश खेर ने मेडलिस्ट खिलाड़ियों से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर एक गाना रिलीज किया है। पीएम ने कैलाश खेर के पोस्ट को ही रीट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत अच्छी कोशिश। ये नए भारत की भावना और हमारी युवा शक्ति की उपलब्धियों की शानदार झलक देता है।
सिंगर ने इस गाने का शेयर करते हुए लिखा था कि आज पूरे देश और ओलंपिक चैंपियन की भावनाओं के साथ, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी ने जिस आत्मीयता से प्रेम पूर्वक साक्षात्कार कर हमारे युवा नायकों नायिकाओं में आत्मगौरव भर दिया। सारे देश के युवाओं को भाव विभोर कर दिया।