शूटिंग से पहले कृति ने कराया कोविड टेस्ट

Kriti Kharbanda

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने जल्द ही आगामी फिल्म ’14 फेरे’ की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। ले‎किन, शू‎टिंग के पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी।

अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा ‎कि “क्योंकि..सुरक्षा पहले। यह सबसे जरूरी है कि हम खुद के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

’14 फेरे’ की शुरुआत से पहले नियमित जांच।” बता दें ‎कि देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित ’14 फेरे’ एक समकालीन सामाजिक कॉमेडी फिल्म है। इस ‎फिल्म में कृति विक्रांत मैसी के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं।

About The Author