मनोरंजन उद्योग में महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करते ज्यादातर पुरुष: भारती

Bharti

मुंबई। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अक्सर ही अपने स्ट्रगल और इंडस्ट्री में अनुभवों को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती संघर्ष के दिनों को याद किया है। दरअसल, कॉमेडी क्वीन हाल ही में मनीष पॉल के चैट शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, शोज में लोग उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे।

भारती सिंह का कहना है कि मनोरंजन उद्योग में ज्यादातर पुरुष ऐसे होते हैं, जो महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करते हैं। कॉमेडी क्वीन ने बताया कि जब वह छोटी थीं तो उन्होंने अपनी मां को बुरे वक्त से गुजरते देखा था। शो में मनीष पॉल से बात करते हुए भारती ने कहा कि ‘इवेंट के कॉर्डिनेटर्स ने कई बार मेरे साथ गलत व्यवहार किया। वह मेरी पीठ पर हाथ रगड़ते हुए जाते थे। मुझे पता था कि यह एक अच्छा एहसास नहीं है, लेकिन फिर लगता था, ये मेरे अंकल के उम्र के हैं। मेरे साथ गलत नहीं कर सकते।

भारती कहती हैं कि आज जाकर उन्हें समझ आया कि वह जो व्यवहार था, गलत था। लेकिन उस समय उन्हें ये बात समझ नहीं आती थी। भारती आगे कहती हैं- ‘मुझे लगता था कि शायद मैं गलत हूं। तो मुझे लगा कि यह ठीक नहीं लग रहा। लेकिन, मुझे उस वक्त कोई समझ नहीं थी। मुझमें अब लड़ने का आत्मविश्वास है। अब मैं कह सकता हूं ‘क्या बात है, क्या देख रहे हो, बाहर जाओ हम चेंज कर रहे हैं।’ मैं अब बोल सकती हूं, लेकिन तब मुझमें इतनी हिम्मत नहीं थी।’ भारती सिंह ने मनोरंजन जगत में ‘लाफ्टर चैलेंज’ से अपनी शुरुआत की थी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने बचपन में अपनी मां को मुश्किलों से गुजरते देखा।

कॉमेडी क्वीन कहती हैं कि ‘मैंने देखा है कि कैसे लोग पैसे मांगने के लिए मेरे घर आ जाते थे। वह जबरन मेरी मां का हाथ पकड़ लेते थे। तब मुझे नहीं पता था कि वह क्या कर रहे हैं। कोई उनका हाथ पकड़ता था, तो कोई कंधे पर हाथ रख लेता था। मेरी मां कहती थीं ‘तुम्हें शर्म नहीं आती, मेरे बच्चे हैं। मेरे पति नहीं रहे। और तुम लोग मेरे साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हो।’ ‘ इससे पहले भी कई बार भारती को उनके स्ट्रगल के बारे में बात करते देखा गया है।

About The Author