कैटरीना-विकी की शादी के वीडियो शूट के लिए OTT प्लेटफार्म ने दिया 100 करोड़ का ऑफर

Katrina Vicky

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और एक्टर विकी कौशल की शादी के एक्सक्लूसिव वीडियो पाने के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने 100 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। दोनों बॉलीवुड स्टार्स के विवाह के चर्चे पिछले कुछ दिनों से जोरों पर चल रहे हैं।

कहा जाता है कि दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक भव्य शादी समारोह में विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी सिक्स सेंसेंज बरवाड़ा फोर्ट में हो रही है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह भावी कपल ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऑफर को स्वीकार कर उन्हें शादी के वीडियो स्ट्रीम करने की इजाजत देगा या नहीं।

पश्चिमी देशों में सेलिब्रिटी कपल का अपने शादी के एक्सक्लूसिव फुटेज को बेचना आम बात है। पश्चिमी देशों में यह आम चलन है कि सिलेब्रिटी अपनी शादी के वीडियो और तस्वीरों को प्रेस, मैग्जीन या कई बार चैनलों को बेचते हैं। इन सिलेब्रिटीज के काफी बड़ी संख्या में फैन होते हैं, जो उनकी लाइफ से जुड़ी हर घटना का देखना चाहते हैं। ऐसे में वीडियो या तस्वीर खरीदने वाले ओटीटी चैनल को एक बड़ा दर्शक वर्ग मिल जाता है।

जिस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कैटरीना और विकी को यह ऑफर दिया है, वह एक दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म है और वह भारत में भी इस ट्रेंड को लाना चाहती है। इसीलिए उसने कैटरीना और विकी को उनकी शादी के लिए 100 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि ऑफर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कैटरीना कैफ और विकी कौशल इस ऑफर को स्वीकार करते हैं, तो उनकी शादी को उस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक फीचर फिल्म की तरह दिखाया जा सकता है।

इसमें शादी के वीडियो फुटेज के अलावा दोनों बॉलीवुड स्टार की फैमिली के कुछ अहम सदस्यों और दोस्तों के एक्सक्लूसिल इंटरव्यू भी दिखाए जाएंगे, जिसमें वे विकी और कैटरीना के रिश्ते के बारे में बात करते नजर आएंगे। बता दें कि बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भी 2018 में उनकी शादी के दौरान एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ऐसा ही ऑफर दिया था, लेकिन दोनों ने यह कहते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया कि वे इस पल को निजी बनाए रखना चाहते हैं।

About The Author