Gadar 2 Collection: गदर-2 ने रचा नया इतिहास, अब तक 262 करोड़ का कारोबार
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है। एक अरसे बाद सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं।
Gadar 2 Box Office Collection: बीते 11 अगस्त को प्रदर्शित हुई गदर-2 स्वतंत्रता दिवस सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक 261.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है. गदर-2 ने बॉक्स आफिस पर कारोबार का एक नया बैंच मार्क स्थापित किया है।
एक्टर सनी देओल अभिनीत और अनिल शर्मा निर्देशित गदर-2 को लेकर यह तो तय नजर आ रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी, लेकिन यह अनिल शर्मा और सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी इसकी उम्मीद कुछ कम थी।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है। एक अरसे बाद सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं। दर्शक इस फिल्म को जबरदस्त एंजॉय कर रहे हैं। थिएटर्स में सनी देओल (तारा सिंह) के संवाद और एक्शन सीन लोगों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर रहे हैं।
26 जनवरी के मौके पर प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की पठान और अब सनी देओल की गदर-2 की सफलता ने देश के उन सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौटाने में सफलता प्राप्त की है जिन्हें सिंगल स्क्रीन के तौर पर जाना जाता है। इन एक्शन फिल्मों के अलावा जब तू झूठी मैं मक्कार’ और रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ को मास ऑडिएंस के मद्देनजर बनाया और रिलीज किया गया तो हमें 100 करोड़ क्लब वाली फिल्में मिलीं।
रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को ‘गदर 2’ ने देशभर में लगभग 262 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। साथ ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 262 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने 11 अगस्त को रिलीज के पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43 करोड़, तीसरे दिन 52 करोड़ तथा चौथे दिन 39 करोड़ का कलेक्शन किया। सनी 66 साल की उम्र में भी वही जोश-खरोश दिखाने में सफल रहे जो उन्हें 22 साल पहले ‘गदर’ में दिखाया था। अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा सहित अन्य कलाकार भी अपने किरदार के साथ न्याय करने में कामयाब हुए।