डांसर सपना चौधरी की मौत की खबर निकाली झूठी

नई दिल्ली। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर सोशल मीडिया पर चौंकाने वाली पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया गया है कि सपना की हरियाणा के सिरसा में सड़क हादसे में मौत हो गई है। लोग श्रद्धांजलि देकर सपना की तस्वीरें शेयर करते हुए दुख जता रहे हैं। एक रिपोर्ट में पाया कि सपना के निधन की खबर झूठी है।हरियाणा की देसी क्वीन एक दम ठीक हैं।

जानकारी पुख्ता करने के लिए सपना चौधरी के एक साथी कलाकार और हरियाणवी म्यूजिक आर्टिस्ट से बात की। उन्होंने सपना चौधरी से संपर्क किया और इसकी पुष्टि कर दी कि सपना पूरी तरह सुरक्षित हैं।उनका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है।

दरअसल,29 अगस्त को सिरसा के पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और एक 30 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी।खबरों के अनुसार वो एक संगीत कलाकार थी और उसका नाम सपना था।

खबर के वीडियो को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स गलत समझ बैठे और दुर्घटना में मारी गई सपना को डांसर सपना चौधरी मानकर दुख जताना शुरु कर दिया। कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि सपना चौधरी की मौत हो गई है।