उर्फी जावेद ने बोरी का बना दिया बोल्ड ड्रेस

Urfi Javed

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी मजेदार फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। अब तक आपने उर्फी को कई अजीब और अतरंगी लुक्स में देखा होगा, लेकिन इस बार तो उर्फी ने सबसे अलग अवतार ट्राई किया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, इस बार उर्फी ने बोरी का ड्रेस बना दिया है। वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी ने पर्पल टॉप और शॉर्ट पहना है। इसके बाद उन्हें बोरी दी जाती है और वह उस बोरी से क्रॉफ टॉप और शॉर्ट स्कर्ट बना देती हैं। कोई सोच भी नहीं सकता कि बोरी की इतनी बोल्ड ड्रेस बन सकती है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘बोरी या फिर ड्रेस? क्या…ये ड्रेस 10 मिनिट में बोरी से बनाया गया है।’ उर्फी के इस वीडियो में फैंस कमेंट कर रहे हैं कि क्या ऐसा कुछ है जिसका आप ड्रेस नहीं बना सकतीं। कोई कह रहा कि आप बेस्ट फैशन डिजाइनर हैं। वहीं कुछ कमेंट कर रहे कि आप तो टार्जन लग रहे हो।

About The Author