ये 4 घरेलू उपाय गर्दन के काले घेरे को करेंगे कम
एलोवेरा जेल हर तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट में काम आता है. यह आपको आसानी से किचन गार्डन में मिल जाएगा. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन को काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है. इससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है. बस आपको रोज एलोवेरा की पत्ती तोड़कर जेल निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश करना है.
एप्पल साइडर विनेगर से भी गर्दन का कालापन कम होता है. बस आपको दो बड़े चम्मच सेब का सिरका लेना है और चार बड़े चम्मच पानी में अच्छे से मिला लें. फिर इसे गर्दन के कालेपन पर रूई की मदद से लगा लें, इसके 10 मिनट बाद धुल लें. परिणाम जल्द ही नजर आएगा.
बेकिंग सोडा भी गर्दन के कालेपन को दूर करने में मदद करेगा. बस आपको दो से तीन बड़े चम्मच सोडा को लेना है और पानी की मदद से पेस्ट तैयार करना है. फिर इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. जब सूख जाए तो गीले हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें. इसके बाद गर्दन को मॉइस्चराइज करना न भूलें.
आलू का रस भी गर्दन के काले घेरों को कम करने में मददगार होता है. इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं जो गर्दन की त्वचा को चमकदार बनाते हैं. यह लगाने के लिए आपको आलू को कद्दूकस करना होगा फिर उसके रस को निचोड़ कर कॉटन की मदद से गर्दन के चारों तरफ लगा लेना है. कुछ दिन ऐसे करते रहने से यकीनन गर्दन का कालापन दूर भागेगा.