रोजगार की पढ़ाई-चलें ITI अभियान अब 3 मई से
भोपाल। ‘रोजगार की पढ़ाई-चलें आई.टी.आई.’ अभियान अब 3 मई से एक साथ सभी 51 जिलों में शुरू होगा। पहले यह अभियान 20 अप्रैल से शुरू होना था।
तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्यमंत्री दीपक जोशी ने बताया है कि इस अभियान के साथ ही 3 मई को महिलाओं के कौशल संवर्धन के लिए ‘मुख्यमंत्री कौशल्या योजना’ और ‘मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना’ का भी शुभारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस संबध में सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये जा चुके हैं।