हिंदी विवि का पहला दीक्षांत समारोह आज
भोपाल। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय 18 अप्रैल को अपना पहला दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है। आयोजन की तैयारी के लिए प्रबंधन ने 20 समितियां बनाई हैं। जिनमें स्वागत, पंजीयन, उपाधि एवं प्रमाणपत्र वितरण, मैडल निर्माण समिति, आमंत्रण पत्र वितरण, दृश्य श्रव्य समिति, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा समिति, कार्यालय संचालन, विद्युत व्यवस्था, आवास, अनुशासन, भोजन, वेशभूषा, प्रोशेशन, वित्त समिति, लेखन समिति, स्मारिका प्रकाशन, स्टेज निर्माण, सांस्कृतिक समिति बनाई गई।
संदीप श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दीक्षांत समारोह नई विधानसभा परिसर के मानसरोवर सभागार में मंगलवार सुबह 11.00 बजे से शुरू होगा। आयोजन में राज्यपाल एवं कुलाधिपति प्रो. ओमप्रकाश कोहली अध्यक्षता करेंगे। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा सारस्वत अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत भाषण प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया देंगे।
कार्यक्रम में छात्र आमंत्रण पत्र के माध्यम से जबकि विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी प्रवेश पत्र से दाखिल होंगे। दीक्षांत समारोह की शुरूआत में शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इसके बाद राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान और विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति दी जायेगी। समारोह में मौजूद महामहीम राज्यपाल प्रो. कोहली और दूसरे अतिथियों को विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप दिया जायेगा। शोभा यात्रा के समारोह स्थल से निकलने पर कार्यक्रम का समापन होगा।