4 घंटे के भीतर प्रतिभा अभिनंदन समारोह आयोजित कैसे कर लिया- के.के.मिश्रा

live India Khabar

live India Khabar

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा आज घोषित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डी के परीक्षा परिणामों में व्यापमं महाघोटाले की ही प्रतिकृति का आभास होने का आरोप लगाते हुए इन परीक्षाओं की गोपनीयता भंग होने व घोषित अस्थायी प्रावीण्य सूची पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरकार क्या कारण है कि इन परिणामों में जहां गत् वर्ष की तुलना में दसवी कक्षा में 4 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा में 1.46 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं घोषित अस्थायी प्रावीण्य सूची में कुल 58 में से 20 छात्र/छात्राऐं सिर्फ और सिर्फ सरस्वती शिशु मंदिर के ही क्यों हैं?

यही नहीं संघ परिवार से जुड़े संगठन विद्या भारती, मध्यप्रदेश ने इस प्रावीण्य सूची में आने वाले समस्त छात्र/छात्राओं का विधिवत आमंत्रण कार्ड छपवा और उसे वितरित करवाकर आज 12 मई को ही मध्यान्ह 2 बजे राजधानी भोपाल के प्रज्ञादीप सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान में ‘‘प्रतिभा अभिनंदन समारोह’’ कैसे आयोजित कर लिया। यह सम्मान समारोह महज 4 घंटे में कैसे आयोजित हुआ, विद्या भारती के पास भी उक्त प्रावीण्य सूची कैसे पहुंची?

 

श्री मिश्रा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा-2017 के अनुत्तीर्ण होने वाले निराश विद्यार्थियों के लिए ‘‘रूक जाना नहीं योजना’’ का भी विरोध करते हुए कहा कि सरकार इस योजना का प्रचार-प्रसार कर अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के आत्म सम्मान को आहत् कर उन्हें आत्महत्याओं के लिए प्रेरित करना चाहती है।

मात्र सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह का प्रचार-प्रसार अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के जख्मों पर नमक छिड़कने का ही एक सरकारी प्रयास कहा जायेगा।

About The Author